बिहार में अधिकारी की गाड़ी रुकवाने पर आया गुस्सा, होम गार्ड जवान से करवाई उठक-बैठक

 21 Apr 2020  791

संवाददाता/in24 न्यूज़.
दुनिया भर में कोरोना वायरस से बचने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के तहत लॉकडाउन  उठाया गया है. मगर लॉकडाउन के दौरान बिहार में एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। यह घटना बेहद शर्मनाक है। यहां पर एक होमगार्ड जवान को अधिकारी की गाड़ी रुकवाना महंगा पड़ गया। अधिकारी ने न सिर्फ सबके सामने जवान को फटकार लगाई, बल्कि उठक-बैठक भी करवाई। इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बिहार के अररिया में सोमवार को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस और होमगार्ड के जवान रोज की ही तरह तैनात थे। इस दौरान वहां एक कृषि विभाग से जुड़े अधिकारी मनोज कुमार की गाड़ी गुजरी। इस दौरान वहां तैनात सिपाही ने रूटिन चेकिंग के लिए गाड़ी रुकवाई। इस बात से अधिकारी मनोज कुमार बेहद नाराज हो गए। जैसे उनकी शान में कोई ठेस पहुंच गई हो। ईमानदारी से ड्यूटी निभाने के लिए होमगार्ड जवान को जहां शबाशी मिलनी चाहिए थी, वहां अधिकारी ने बीच सड़क उसे न सिर्फ फटकार लगाई बल्कि उठक-बैठक भी लगवाई। जाते-जाते धमकी भी दे डाली कि अगर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग नहीं होती तो मैं तुम्हें देख लेता। इस बारे में जब जिले के एसडीपीओ पुष्कर कुमार से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सिपाही इतना सीधा था कि खुद ही उठक-बैठक करने लगा और माफी मांगनी शुरू कर दी। वह किसी तरह से मामले को दबाने में लगे रहे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।