महाराष्ट्र में अबतक 686 लोगों की कोरोना से मौत एक दिन में 778 नए मामले
24 Apr 2020
748
संवाददाता/in24 न्यूज़.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर जारी है. जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1229 नए मामले सामने आए हैं और 34 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 21,700 हो गई है, जिसमें 16,689 सक्रिय हैं, 4325 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 686 लोगों की मौत हो गई है। बतादें कि देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। यहां एक ही दिन (गुरुवार) में 778 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 6,427 पर पहुंच गई। राज्य में इस वायरस के कारण 14 और लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 283 पर पहुंच गई है। वहीं अगर पूरी दुनिया की बात करें तो दुनिया भर में इस वायरस से अब तक करीब एक लाख 90 हजार की जान जा चुकी है और करीब 27 लाख लोग संक्रमित हैं। जबकि 7 लाख 17 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।