युवक की मौत : दुबई से शव लाने की मेनका गांधी से मांग
24 Apr 2020
894
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पूरी दुनिया कोरोना वायरस के जानलेवा हमले से खौफ में है. वहीँ सुल्तानपुर के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के चीनी मिल सैदपुर गांव निवासी मोहम्मद सैफ की मौत दुबई में हो गयी। परिजनों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी से मदद की गुहार लगाई है। दुनिया भर में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन चल रहा है। परिजनों ने शव को दुबई से लाने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जिले की सांसद मेनका गांधी से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि मैं कोशिश करती हूं, लेकिन कोई भी प्लेन अंदर-बाहर एलाऊड नहीं है। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के चीनीमिल सैदपुर गांव निवासी 30 वर्षीय मोहम्मद सैफ पुत्र मोहम्मद जलीस दुबई के एक कंपनी में नौकरी करता था। पिता मोहम्मद जलीस ने बताया कि बुधवार को बेटे की मौत की सूचना मिली। तीन-चार दिनों से बेटे का स्वास्थ्य खराब चल रहा था। पिता ने आरोप लगाया कि कंपनी द्वारा खाने-पीने का सामान भी उपलब्ध नहीं कराया गया और न ही उपचार कराया गया। उन्होंने इसी आशय के साथ एक पत्र सांसद मेनका गांधी को भेजा है। वह गरीब और दिहाड़ी मजदूर है, परिवार का भरण पोषण बेटे द्वारा किया जाता था। शव को दुबई से मंगवाने और सहायता दिलाने की मांग परिजनों ने की है।