पत्रकार अर्नब गोस्वामी का मामला सुप्रीम कोर्ट में, आज होगी सुनवाई

 24 Apr 2020  672
संवाददाता/in24 न्यूज़.
महाराष्ट्र में संतों की हत्या के बाद पत्रकार अर्नब गोस्वामी का मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुँच चूका है, जिसकी आज सुनवाई होनेवाली है. रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। याचिका में अपने खिलाफ अलग-अलग राज्यों में दर्ज एफआईआर को चुनौती दी है। अर्नब ने कल यानि 23 अप्रैल को रात आठ बजे के बाद याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट आज सुबह साढ़े दस बजे सुनवाई करेगा। जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस एमआर शाह की बेंच सुनवाई करेगी। वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी अर्नब गोस्वामी के लिए पेश होंगे। अर्नब गोस्वामी के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ टिप्पणी करने पर महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में 16 एफआईआर दर्ज किए गए हैं। याचिका में कहा गया है कि उनके लिए कई सारे कोर्ट में जाकर पेश होना संभव नहीं है। याचिका में कहा गया है कि ये प्रेस की स्वतंत्रता के उल्लंघन की कोशिश है।