सुरक्षाबलों और आतंकियों के मुठभेड़ में दो आतंकी और एक सहयोगी ढेर

 25 Apr 2020  739

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज सुबह भारतीय सेना के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में एक एनकाउंटर में दो आतंकियों को मार गिराया. साथ ही आतंकियों के एक सहयोगी को भी मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ अभी भी जारी है.खबरों के मुताबिक, सेना और जम्म-कश्मीर पुलिस ने एक साझा अभियान के तहत आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया. आईजीपी कश्मीर विजय कुमार के मुताबिक, पुलवामा जिले के गोरीपोरा, अवंतीपोरा इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया. इस दौरान जब आतंकियों ने खुद को घिरता हुआ देखा तो सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरु कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी गोलियां दागी और दो आतंकियों के मौत के घाट उतार दिया. जबकि आतंकियों का एक मददगार भी इस गोलीबारी में मारा गया. बता दें कि इससे पहले जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई एक मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए थे. सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि इलाके के मेलहूरा गांव में कुछ आतंकी मौजूद हैं. इस सूचना पर सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और एसओजी की टीम ने गांव की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया. इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरु कर दी. उसके बाद सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला और चार आतंकियों को मार गिराया. इससे पहले सुरक्षाबलों ने आतंकियों से आत्म समर्पण करने की अपील की थी, लेकिन आतंकियों ने सुरक्षाबलों की अपील को अनसुना कर गोलीबारी कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने शोपियां के मेलहूरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद मंगलवार रात को पूरे इलाके को घेर लिया था और तलाशी अभियान चलाया गया.