मध्यप्रदेश में आज से लॉकडाउन में मिलेगी हल्की छूट

 26 Apr 2020  796

संवाददाता/in24 न्यूज़.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार से लॉकडाउन में छूट देने की घोषणा की है। नई छूट के तहत रविवार से मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानें खोली जा सकेंगी। बता दें कि गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को आदेश जारी कर लॉकडाउन में कुछ रियायत देने के निर्देश दिए थे. हालांकि इस दौरान कोरोना संक्रमण वाले इलाके यानी कि कन्टेंटमेंट जोन में पहले की तरह ही सख्ती रहेगी। इन इलाकों में दुकान खोलने की इजाजत नहीं दी गई है। वहीं अगर बात शहर की करें तो वहां पर भी संक्रमित क्षेत्र और मुख्य बाजार बंद रहेंगे। जबकि मोहल्ला स्थित आवश्यक वस्तुओं की सारी दुकानें खोली जा सकेंगी। प्रदेश के कुछ जिलों में अभी भी दुकानें बंद रहेंगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, धार और खरगोन में अभी दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। इसके अलावा हमने निर्णय किया है कि कन्टेनमेंट/हॉटस्पॉट क्षेत्रों में भी दुकानें बंद ही रहेंगी। राज्य में मॉल, सिनेमाघर, जिम, होटल, ब्यूटी पार्लर, सैलून और मुख्य बाजार को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। हालांकि मध्य प्रदेश सरकार ने जिलों को अपने निर्णय लेने की छूट दी है। दरअसल, हर जिले में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप का गठन हुआ है। इसलिए वह अपने जिलों की परिस्थितियों को देखकर दुकानों को खोलने या बंद रखने का फैसला लेंगे।