महाराष्ट्र में कोरोना के 440 नए मामले, चार संदिग्ध मरीज भागे
27 Apr 2020
744
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना ने महाराष्ट्र की हालत बिगड़कर रख दी है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 440 नये मामले आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या आठ हजार से अधिक हो गई है। वहीं राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 342 लोगों की जान गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 8,068 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि संक्रमण की वजह से 19 और लोगों की मौत के साथ राज्य में अब तक कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 342 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि अब तक 1,188 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। पुणे शहर में कोविड-19 के चार संदिग्ध मरीज पृथक-वास केंद्र में ले जाते समय भाग निकले। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना शनिवार को हुई। सिंहगढ़ रोड पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि एक महिला समेत चार लोग एक कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज के संपर्क में आए थे। उन्हें एम्बुलेंस द्वारा सिंहगढ़ रोड स्थित पृथक-वास केंद्र में ले जाया जा रहा था। जैसे ही एम्बुलेंस केंद्र के प्रवेश द्वार पर रुकी, चारों भाग निकले।अधिकारी ने कहा कि इन लोगों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।