बिहार में विस्फोटक हुआ कोरोना संक्रमण
27 Apr 2020
790
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस की हालत बिहार में विस्फोटक होती जा रही है. रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 26 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 277 हो गई है। बीते एक सप्ताह के दौरान 9 नए जिलों में इसका प्रसार हुआ है। रविवार को जहानाबाद में पहला कोरोना पॉजिटिव मिला। रविवार को बिहार के अलग-अलग जिलों से 26 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें गोपालगंज से 9 , रोहतास से 6, पूर्वी चंपारण से 4, अरवल व मुंगेर से 3-3 और जहानाबाद से 1को पॉजिटिव पाया गया। राज्य के 22 जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। सर्वाधिक संक्रमण की बात करें तो मुंगेर में 68, नालंदा में 34, पटना में 33, सिवान में 30 तथा बक्सर में 25 मामले मिले हैं। इसके पहले बीते चार दिनों में ही आधे मरीज मिले हैं। गोपालगंज में कोरोना का खतरा बढ़ गया है। रविवार को जिले के अलग-अलग चार प्रखंडों में चार नए कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद प्रशासनिक स्तर पर संबंधित इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है। संबंधित गांवों को तीन किलोमीटर की परिधि में सील कर कार्रवाई शुरू है। गोपालगंज में 25 दिनों की लंबी अवधि के बाद कोरोना संक्रमित चार लोगों के मिलने की पुष्टि हुई है। इस तरह से गोपालगंज में संक्रमित की संख्या सात हो गई है।