मजदूरों को योगी सरकार देगी एक हजार के साथ 15 दिन का मुफ्त राशन
27 Apr 2020
790
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस का असर और लॉकडाउन से सबसे ज़्यादा प्रभावित मजदूर वर्ग के लोग हुए हैं. इस समस्या को देखते हुए यूपी की योगी सरकार ने उनके हित में बड़ा कदम उठाया है. लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में फंसे गैर राज्यों के मजदूरों के लिए यह कदम संतोषदायक है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने गैर राज्यों के फंसे मजदूरों को एक-एक हजार रुपए और 15 दिनों का मुफ्त राशन देने का ऐलान किया है. यूपी की योगी सरकार सरकार लॉकडाउन में गैर राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस उनके घर ला रही है. यूपी सरकार अपने राज्य के लगभग दस लाख मजदूरों को एक-एक हजार रुपए के साथ 15 दिन का राशन मुफ्त भी सरकार मुहैया कराने जा रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी के हर जिले में कम से कम 15 हजार प्रवासी मजदूरों को ठहराने की व्यवस्था की है. सीएम योगी ने इन प्रवासी मजदूरों के आश्रय स्थलों से ही उनका पंजीकरण करवाने का आदेश दिया है ताकि इन मजदूरों को सीधे उनके खातों में रुपए स्थानांतरित किए जा सकें. वहीं गैर राज्यों में फंसे उत्तर प्रदेश के मजदूरों को वापस लाने और उन्हें क्वारंटीन करने के लिए मुख्य अपर सचिव राजस्व रेणुका कुमार ने सरकारी आदेश जारी कर दिया है.