स्वास्थ्य मंत्रालय की चेतावनी प्लाज्मा थेरेपी से सावधान रहने की ज़रूरत

 28 Apr 2020  764

संवाददाता/in24 न्यूज़.
इनदिनों प्लाज्मा थेरेपी की चर्चा कोरोना वायरस के इलाज के सन्दर्भ में हो रही है. मगर इस बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय का कुछ अलग ही कहना है. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने प्लाज्मा थेरेपी पर कहा कि प्लाज्मा थेरेपी का प्रयोग किया जा रहा है, हालांकि अभी इस बात का कोई सबूत नहीं है कि इसका इस्तेमाल बहुत प्रभावी है। प्लाज्मा थेरेपी पर आईसीएमआर अध्ययन कर रहा है। जब तक आईसीएमआर अपनी रिसर्च पूरी नहीं कर लेता और एक मजबूत वैज्ञानिक प्रमाण नहीं मिल जाता, तब तक प्लाज्मा थेरेपी का उपयोग केवल रिसर्च के उद्देश्य के लिए किया जाना चाहिए। अगर सही गाइडलाइन के तहत प्लाज्मा थेरेपी का सही तरीके से उपयोग नहीं किया जाता है, तो यह जीवन के लिए खतरा पैदा कर सकता है। देश में पिछले 24 घंटे में 1,543 नए कोरोना केस सामने आ चुके हैं।  स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस से अब तक 934 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इसके 29,435 मामले सामने आ गए हैं। अब तक कुल सामने आए मामलों में से 6868 लोग ठीक हो गए हैं। 21,632 लोगों का इलाज जारी है। भारत की स्थिति अन्‍य देशों से बेहतर है। देश में रिकवरी रेट बढ़कर 23.3 फीसदी हो गई है। उन्‍होंने कहा कि कोरोना के लिए अभी कोई मान्य थेरेपी नहीं है, प्‍लाज्‍मा थेरेपी को लेकर प्रयोग चल रहे हैं। उन्‍होंने मरीजों को सलाह दी कि घर में ट्रिपल लेयर मास्‍क लगाएं। अब तक 17 जिलों में 28 दिनों से कोई नया मामला नहीं आया है। कोरोना वायरस के दोगुना होने  की दर 10.2 दिन हुई है। गृह मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि आइएमसीटी ने जो गुजरात के सूरत का दौरा किया है उन्होंने पाया कि राज्य प्रशासन कोरोना की बड़े पैमाने पर टेस्टिंग कर रहा है ताकि वायरस के पॉजिटिव केसों की ज्यादा से ज्यादा पहचान की जा सके।