केदारनाथ धाम के कपाट तो खुले पर दर्शन नहीं
29 Apr 2020
1363
संवाददाता/in24 न्यूज़.
चारों धाम की यात्रा में बाबा केदारनाथ का दर्शन बेहद महत्त्व रखता है. आज सुबह केदारनाथ धाम के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खुल गए. बुधवार मेष लग्न में भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने के साथ ही अगले छह महीने तक भक्त बाबा के दर्शन कर पाएंगे. हालांकि, कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन के चलते अभी भक्तों को केदारनाथ के दर्शन करने की अनुमति नहीं है. केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के समय पूजा में पुजारी के साथ कुल 16 लोग ही शामिल हुए और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया. तड़के सुबह करीब तीन बजे केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग ने विशेष पूजा अर्चना शुरु की. उसके बाद सुबह 6:10 बजे कपाट खोल दिए गए. ये पहली बार था कि जब बाबा केदारनाथ के कपाट खोले गए तब तीर्थयात्री और स्थानीय लोगों की कमी देखी गई. कपाट खुलने के बाद देवस्थानम बोर्ड के प्रतिनिधि के तौर पर बीडी सिंह समेत पंचगाई से संबंधित 20 कर्मचारी केदारनाथ धाम पहुंचे. इसके अलावा पुलिस और प्रशासन के करीब 15 लोग भी वहां मौजूद रहे. इस बार मंदिर को फूलों के बजाय बिजली की लड़ियों से सजाया गया है.