नांदेड़ के गुरुद्वारा में मिले कोरोना वायरस के 20 संक्रमित
02 May 2020
749
संवाददाता/in24 न्यूज़.
लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील के बावजूद कुछ लोगों पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है. दिल्ली के निजामुद्दीन के बाद अब खबर है महाराष्ट्र के नांदेड़ की जहां गुरुद्वारा लंगर साहिब में रहने वाले 20 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। सिविल सर्जन डॉ. नीलकंठ भोसिकर ने शनिवार को बताया कि गुरुद्वारे में रहने वाले कुल 97 लोगों के नमूने जांच के वास्ते लिए गए थे। इनमें से 20 लोग इस महामारी से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमित लोगों को एनआरआई भवन कोविड देखभाल केन्द्र में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि नमूने 30 अप्रैल और एक मई को लिए गए थे। भोसिकर ने एक बयान में कहा कि 25 अन्य की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 41 अन्य लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है। इसके अलावा 11 अन्य की रिपोर्ट के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है। अधिकारियों ने बताया था कि नांदेड़ से अपने गृह राज्य पंजाब लौटने पर कई श्रद्धालुओं के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद शुक्रवार को गुरुद्वारा लंगर साहिब को बंद कर दिया गया था। गुरुद्वारा हजूर साहिब को भी स्थानीय अधिकारियों ने शुक्रवार को सील कर दिया था।