दो सप्ताह झारखंड का लॉकडाउन और पूरी तरह जारी रहेगा

 04 May 2020  799

संवाददाता/in24 न्यूज़.
लॉकडाउन का तीसरा चरण आज से शुरू हो गया है, मगर  झारखंड के हालत देखते हुए इस राज्य को दो सप्ताह और पूर्णतः इसका पालना करना होगा. झारखंड सरकार ने छूट संबंधी केंद्र के दिशा-निर्देशों राज्य में लागू नहीं करने का फैसला लिया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद इसकी जानकारी दी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को कहा कि प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन अगले दो हफ्ते जारी रहेगा और इसमें छूट संबंधी केंद्र का दिशा-निर्देश राज्य में लागू नहीं होगा. सोरेन ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार ने जो छूट दी है, वह लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए राज्य में लागू नहीं होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि हमारे श्रमिक भाई-बहन, छात्र-छात्राएं एवं अन्य लोग विभिन्न राज्यों से अपने घर आ रहे हैं. इसलिए एहतियात के तौर पर झारखंड राज्य में अगले 2 हफ्तों तक लॉकडाउन लागू रहेगा. केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन में छूट को लेकर दिए गए नए निर्देश फिलहाल झारखंड में लागू नहीं होंगे.  बता दें कि झारखंड सहित देश भर में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है. इसका प्रथम चरण 25 मार्च से 14 अप्रैल तक था. दूसरा चरण 15 अप्रैल से तीन मई तक था. अब लॉकडाउन 3.0 आज से 17 मई तक है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 1 मई को सीमित लॉकडाउन की घोषणा की थी. इसमें कहा गया था कि विमानों, ट्रेनों एवं बसों का परिचालन का निलंबन पूरे देश में 4 मई से दो और हफ्तों के लिए जारी रहेगा, हालांकि कुछ गतिविधियों की छूट रहेगी. बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव की वजह से झारखंड को लॉकडाउन का पालन करना पड़ेगा.