विशाखापट्टनम में जहरीली गैस लीक होने से 10 की मौत, सौ घायल
07 May 2020
688
संवाददाता/in24 न्यूज़.
जहां पूरी दुनिया कोरोना से परेशान है वहीं आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक फार्मा कंपनी में गैस लीकेज का मामला सामने आया है। इस घटना में 6 लोगों की मौत हो चुकी है। इस घटना में 100 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि एक हजार से अधिक प्रभावित हुए हैं। गैस रिसाव के कारण विशाखापट्टनम में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। घटना गुरुवार सवेरे 4 बजे की है। विशाखापट्टनम नगर निगम के कमिश्नर श्रीजना गुम्मल्ला ने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार पीवीसी या स्टेरेन गैस का रिसाव हुआ है। रिसाव की शुरुआत अल सुबह हुई। गैस रिसाव की चपेट में आस-पास के सैकड़ों लोग आ गए और कई लोग बेहोश हो गए, जबकि कुछ लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इस घटना के बाद पूरे शहर में तनाव का माहौल है। स्थानीय प्रशासन और नेवी ने फैक्ट्री के पास के पांच गांवों को खाली करा लिया है। पता चला है कि कंपनी से लीकेज हुआ गैस तीन किलोमीटर तक फैल गया। इसके चलते स्थानीय लोगों में सांस लेने में तकलीफ, बदन पर छाले (बभोड़े), आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। कुछ लोग घरों से निकलकर सुरक्षित जगह पर जाने के लिए निकल पड़े। मगर बीच में ही अनेक लोग बेहोश होकर गिर गये। यह घटना गुरुवार को अल सुबह 4 बजे हुई है। दूसरी ओर जैसे अधिकारियों को गैस लीकेज का पता चला तो उन्होंने खतरे की घंटी बजा दी। साथ ही घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को मकान खाली करने का निर्देश दिया है।