शादी में दूल्हा-दुल्हन के बीच लाॅकडाउन की गांठ

 07 May 2020  823

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कोरोना वायरस ने जहां जानलेवा हमला जारी रखा रखा है, वहीं उसका साइड इफ़ेक्ट शादी-ब्याह पर भी पड़ रहा है. यही कारण है कि शादी-ब्याह में दूल्हा-दुल्हन के बीच के गठबंधन में लॉकडाउन की गांठ पड़ रही है. बता दें कि लाॅकडाउन के कारण जम्मू कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर में तंबुओं में शादियों के मंडप बने। दूसरे राज्यों से आए दूल्हे बॉर्डर पर ही दुल्हन को लेकर वापस लौटे। बुधवार देर रात पंजाब के दसुआ क्षेत्र से रोहित नामक दूल्हा जम्मू में शादी करने के लिए जा रहे थे, लेकिन लखनपुर में लाॅकडाउन का हवाला देकर उन्हें रोक लिया गया। हालांकि रोहित के साथ पांच अन्य परिजन मौजूद रहे जिनकी अनुमति दसुआ प्रशासन द्वारा दी गई थी। लेकिन जम्मू, कठुआ और सांबा में रेड ज़ोन के चलते जम्मू कश्मीर प्रशासन ने उन्हें जम्मू जाने की अनुमति नहीं दी। वही जम्मू के मेयर चंद्र मोहन गुप्ता के वार्ड नंबर 33 शिव नगर जम्मू की बेटी ज्योति पुत्री जनकराज जिसके साथ रोहित का विवाह होना था वह भी जम्मू में इंतजार कर रहे थे। लेकिन दूल्हे को जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बॉर्डर पर ही रोक लिया था। वही जम्मू के मेयर चंद्र मोहन गुप्ता लड़की वालों के साथ स्वंय देर रात लखनपुर में पहुंचे जहां पर इन दोनों का विवाह संपन्न करवाया। वहीं मेयर ने बताया कि लाॅकडाउन के चलते लड़के वालों को राज्य में प्रवेश नहीं दिया गया इसके चलते लड़की वाले स्वयं जम्मू से चलकर बॉर्डर पर आए और सादे रीति-रिवाज के साथ तंबू में ही शादी करके लड़की की विदाई की गई। वही जिला भाजपा उपाध्यक्ष इंदु रेखा ने बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी ने हमारे त्यौहारों, शादी-ब्याह पर भी ग्रहण लगा दिया है, लेकिन इस वक्त हम सबका दायित्व बनता है कि इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए हमें जिला प्रशासन का साथ देना चाहिए और जिस प्रकार के प्रशासनिक अधिकारियों से अनुमति मिले उसका सहयोग करना चाहिए।