स्वाइन फ्लू से असम में 13 हज़ार से ज्यादा सूअरों की मौत
11 May 2020
841
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस पहले से ही जानलेवा बीमारी की तरह लोगों को संक्रमित कर उनकी जान ले रहा है, वहीं अब स्वाइन फ्लू ने अपना रौद्र रूप दिखाया है. असम अफ्रीकी स्वाइन फ्लू के खिलाफ एक और भी लड़ाई लड़ रहा है. असम में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू से 13,000 से ज्यादा सूअरों की मौत हो गई. पशुपालन और पशु चिकित्सा मंत्री अतुल बोरा काजीरंगा नेशनल पार्क का दौरा किया और वहां की स्थिति की समीक्षा की है. पशुपालन और पशु चिकित्सा मंत्री ने कहा कि काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान प्राधिकरण ने जंगली सूअरों को आस-पास के गांवों में जाने से रोकने के लिए और उन्हें बीमारी से बचाने के लिए अगोराटोली रेंज में एक नहर खोदी है. बोरा ने कहा कि आज हमने अफ्रीकी स्वाइन बुखार के प्रकोप पर पशु चिकित्सकों और काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान अधिकारियों के साथ लंबी चर्चा की. राज्य में अब तक लगभग 13,000 मौतें हो चुकी हैं. इस महीने की शुरुआत में मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और बोरा ने राज्य के सूअरों में बीमारी के प्रकोप के बीच के रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ लाइवस्टॉक एंटरप्रेन्योरशिप मैनेजमेंट और रानी में आईसीएआर-नेशनल रिसर्च सेंटर ऑन पिग का दौरा किया था. बोरा ने तब कहा था कि अफ्रीकन स्वाइन फ्लू को आखिरी बार चीन में 2019 -2020 में देखा गया था. यह जनवरी में अरुणाचल और फरवरी में असम में शुरू हुआ. भारत पहले से ही कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहा है. स्वाइन फ्लू जैसे बीमारी लोगों में डर फैला सकती है. भारत में पिछले 24 घंटों में 4,213 नए कोविड-19 के मामले सामने आये हैं जबकि 97 लोगों की मौत हुई है. इन नए मामलों के बाद भारत में कुल कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 67,000 के पार चली गई है.