औरैया सड़क हादसा पर राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने जताया दुख
16 May 2020
737
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना संकट से बचने के लिए भारी संख्या में लोगों का पलायन जारी है. इसी बीच वापस घर लौट रहे कुछ मजदूर औरैया में दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक ट्रक दूसरे ट्रक से टकरा गया। इस दुर्घटना में 24 मजदूरों की मौत हो गई है। इस दर्दनाक हादसे पर राष्ट्रपतिओ रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इस घटना पर दुख जताया है उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि औरैया, उत्तर प्रदेश में हुई सड़क दुर्घटना के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है. स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रभावित लोगों की मदद के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएँ। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. इस घटना पर दुख जताते हुए पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क दुर्घटना बेहद ही दुखद है. सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है. इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं . बता दें कि मृतक ट्रक में सवार राजस्थान से आ रहे थे। बताया जा रहा है कि ये सभी मजदूर फरीदाबाद से गोरखपुर जा रहे थे। रात भर के सफर के बाद मजदूरों में चाय पीने की तलब हुई तो औरैया नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे एक ढाबे पर डीसीएम को रोका गया। खड़ी हुई डीसीएम को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी मार दी। कुछ मजदूर डीसीएम से उतर कर ढाबे पर चाय पी रहे थे। वहीं मरने वाले मजदूर डीसीएम में बैठे हुए थे। कई मजदूर तो नींद में ही मौत की आगोश में चले गए।