महाराष्ट्र में कोरोना की हालत गंभीर स्थिति में

 19 May 2020  791

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस की महामारी पर नियंत्रण करने के बावजूद स्थिति बिगड़ती जा रही है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देशभर से 4970 नए कोविड-19 मामले सामने आये हैं. सबसे बुरी स्थिति है महाराष्ट्र की. महाराष्ट्र में 19 मई को आठ बजे तक 2005 नए कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं. अब राज्य में कुल मामले 35,058 हैं जबकि 8,437 ठीक हो चुके हैं और 1,249 की मौत हुई है. इस दौरान 134 कोरोना वायरस मरीजों की मौत भी हुई है. भारत में इन नए मामलों के साथ ही कुल पॉजिटिव हुए लोगों का आंकड़ा 1 लाख पार चला गया है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार यूपी में 19 मई को सुबह 8:00 बजे तक 346 नए कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं. अब राज्य में कुल मामले 4605 हो गए हैं. भारत में कुल कोरोना पॉजिटिव मामले अब 1,01,139 हैं जबकि मरने वालों की कुल संख्या 3163 हो गई है. महाराष्ट्र भारत में कोविड-19 महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है, जहां देश के कुल कोरोना वायरस मामलों का लगभग एक-तिहाई हिस्सा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 58,802 सक्रिय मामले हैं, जबकि 39,173 ठीक हुए हैं. भारत के लिए अच्छे संकेत यह है कि भारत की मृत्यु दर अन्य बड़े देशों की तुलना में कम है. देश में इस बीमारी से पीड़ित लोगों की मृत्यु दर 3 फीसदी है, जबकि अमेरिका में यह 6 फीसदी है, जहां लगभग 89,000 लोग मारे गए हैं, ब्रिटेन और इटली में मृत्यु दर 14 फीसदी और फ्रांस में 15 फीसदी है. भारत ने लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है, लेकिन लोगों को कई तरह छूट दी गई है. लॉकडाउन के चौथे चरण के दौरान केंद्र ने राज्यों को ऑरेंज, ग्रीन और रेड जोन घोषित करने की आज़ादी है. इस महीने के अंत तक उड़ानें और ट्रेन सेवाएं निलंबित रहेंगी. अधिकांश राज्यों ने मेट्रो रेल को छोड़कर सार्वजनिक परिवहन शुरू करने की अनुमति दी है.