मजदूर की बीवी ने ट्रेन में दिया बच्ची को जन्म

 23 May 2020  808

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस के खौफ देखते हुए मजदूरों को उनके घर भेजने की व्यवस्था लगातार की जा रही है. हालांकि लॉकडाउन के दौरान देशभर में प्रवासी मजदूरों का पलायन लगातार जारी है. सरकार ने प्रवासी मजदूरों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है. ये ट्रेनें श्रमिकों को लेकर उनके गृह राज्य जा रहा है. इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में बच्चों को जन्म देने वाली तमाम घटनाएं सामने आ रही है. ऐसा ही एक मामले सूरत से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सामने आया. जहां शुक्रवार को 22 वर्षीय महिला ने ट्रेन में एक बच्ची को जन्म दिया. ये महिला अपने पति के साथ अपने घर लौट रही थी. खबर के मुताबिक, नसीम खान सूरत में किसी पेंटिंग मिल में काम करते हैं. उनके साथ उनका छोटा भाई और पत्नी भी रहते हैं. बुधवार को वह अपने भाई अयूब खान और पत्नी सबीर बानो के साथ उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में अपने घर लौट रहे थे. वह सूरत से श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार होकर वहां से रवाना हुए. बताया जा रहा है कि नसीम सूरत में पिछले कई सालों से रह रहे हैं लेकिन लॉकडाउन के दौरान काम बंद होने की वजह से पैसों की तंगी होने लगी. उसके बाद उन्होंने अपने घर लौटना ठीक समझा. नसीम की पत्नी के प्रेग्नेंट होने की वजह से उन्होंने घर जाना ही ठीक समझा. ये ट्रेन जब मध्य प्रदेश पहुंची तो नसीम खान की पत्नी सबीर बानो को प्रसव पीड़ा होने लगी. उसके बाद इसके बारे में ट्रेन के गार्ड को सूचना दी गई. जैसे ही ट्रेन बीना रेलवे स्टेशन पहुंची. सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के डॉक्टरों की टीम स्टेशन पर पहुंच गई. जहां सबीना बानो ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. जानकारी के मुताबिक, जच्चा-बच्चा दोनों की तबियत ठीक है. जब बच्ची और मां की पूरी तरह से जांच कर ली गई. उसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया.