मजदूरों से भरी बस पलटने से 35 घायल
23 May 2020
721
संवाददाता/in24 न्यूज़.
लॉकडाउन में कोरोना से घबराये गरीब और मजदूर किसी भी सूरत में अपने घरों तक पहुंचना चाहते हैं. ताजा घटनाक्रम में प्रयागराज में प्रवासी श्रमिकों को लेकर जा रही एक बस के साथ हादसा हो गया। इस हादसे में 35 से अधिक मजदूरों घायल हो गए। सभी चोटिल प्रवासी मजदूरों को शहर के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये बस राजस्थान से पश्चिम बंगाल जा रही थी । जानकारी के मुताबिक घटना नवाबगंज के पास हुई जहां बस हाईवे से नीचे गिर गई. आशंका जताई जा रही है कि ड्राइवर को नींद आने से ये हादसा हुआ है। पुलिस के मुताबिक बस का अगला टायर फट गया था, जिसके चलते ये हादसा हुआ। बस में प्रवासी मजदूर बैठे थे जो पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। जैसे ही ये हादसा हुआ बस में कोहराम सा मच गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया। पुलिस अब घायलों का इलाजा करा कर इन्हें किसी अन्य वाहन से भेजने का इंतजाम कर रही है। बतादे की हाल ही में औरैया में भी सड़क हादसा हुआ था, जिसमें 24 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी। वहीं यूपी में सीएम योगी के आदेश पर प्रदेश में प्रवेश के दौरान प्रवासी मजदूरों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सीएम के आदेश पर विशेष वाहनों से उन्हें उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है।