कार पलटने से मां-बेटे की मौत पिता घायल

 23 May 2020  758

संवाददाता/in24 न्यूज़.
उत्तर प्रदेश के हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भैसोड़ बलाय पहाड़ के समीप अनियंत्रित कार के पलट जाने से शनिवार की सुबह कार चालक युवक एवं उसकी मां की मौत हो गई तथा कार में बैठे उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं उसकी बहन दुर्घटना में पूरी तरह सुरक्षित है। प्रतापगढ़ निवासी राम सिंह (50) पुत्र अवध बिहारी अपनी पत्नी विभा (45) व पुत्र अम्बरेश (22) व पुत्री अंकिता (12) के साथ कार से गाजीपुर जा रहे थे। शनिवार की सुबह लगभग नौ बजे मध्य प्रदेश की सीमा पार कर भैसोड़ बलाय पहाड़ के समीप पहुंचते ही अचानक कार की स्टेयरिंग लॉक हो गई और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। दुर्घटना में कार चालक अम्बरेश की मौत हो गई तथा राम सिंह व उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ड्रमंडगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने विभा को भी मृत घोषित कर दिया और गम्भीर रूप से घायल राम सिंह को मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहीं कार में सवार राम सिंह की पुत्री अंकिता पूरी तरह सुरक्षित है। पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा और कार्यवाई में जुट गई।