कोरोना से बचने के लिए लड़की ने जीभ काटकर मंदिर में चढ़ाई
23 May 2020
889
संवाददाता/in24 न्यूज़.
भले ही आज हम विकास की लाखों बातें कर लें, मगर कोई इस बात से शायद ही इंकार करे कि अंधविश्वास आज भी कायम है. यूपी के बांदा में आस्था और अंधविश्वास से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कोरोना वायरस के संक्रमण से गांव को बचाने के लिए एक 16 साल की किशोरी ने कथित रूप से अपनी जीभ काटकर शिव मंदिर में चढ़ा दी। अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि 16 साल की एक लड़की द्वारा अपनी जीभ काटकर शिव मंदिर में चढ़ा देने की घटना सामने आई है। घटना भदावल गांव की है। ग्रामीणों से मिली सूचना के तुरन्त बाद मौके पर पहुंची बदौसा थाने की पुलिस एंबुलेंस के जरिए लड़की को बेहोशी हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया था और अब लड़की ठीक होकर अपने घर जा चुकी है। जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ. विनीत सचान ने बताया, देर रात जीभ काटने वाली लड़की को पुलिस यहां लेकर आई थी। तबियत ठीक होने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है। लड़की के पिता सौखीलाल आरख ने बताया कि उनकी लड़की आठवीं कक्षा में गांव में ही पढ़ती है और पिछले चार साल से बस्ती से कुछ दूरी पर बने शिव मंदिर में रोजाना सुबह-शाम पूजा करती रही है। बुधवार शाम भी वह अकेले मंदिर में पूजा करने गई थी। जब काफी देर तक घर नहीं लौटी तो मंदिर जाकर पता किया गया, जहां वह बेहोशी की हालत में खून से सनी पड़ी थी। सौखीलाल ने बताया कि पहले तो बेटी के साथ अनहोनी होने की आशंका हुई, लेकिन जब शिव लिंग के पास उसकी कटी जीभ पड़ी देखी तो पुलिस को सूचना दी गई और अस्पताल में भर्ती करवाया। पिता ने बताया कि लड़की की तबीयत अब ठीक है, और अब वह कहती है कि गांव को कोरोना बीमारी से बचाने के लिए उसने शिव जी के मंदिर अपनी जीभ चढ़ाने की मन्नत मानी थी।