पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफ़ान के बाद कोरोना का खतरा बढ़ा

 23 May 2020  805

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
अम्फान तूफ़ान से पश्चिम बंगाल को भारी तबाही का सामना करना पड़ रहा है. पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तबाही मचाने के बाद भले ही अम्फान तूफान थम गया हो, लेकिन अब एक दूसरे संकट ने पश्चिम बंगाल की चिंता बढ़ा दी है। चक्रवाती तूफान के खतरे को देखते हुए लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पुलिस और प्रशासन ने रखा था। ये सभी लोग अभी भी इन शेल्टर होम्स में डेरा डाले हुए हैं। लेकिन एक साथ लाखों लोगों को रखने से नये खतरे ने दस्तक दे दी है। बता दें दरअसल अम्फान तूफान की आशंका के मद्देनजर जब लाखों लोगों को शेल्टर कैंप में रखा गया था, उस वक्त 160 किमी की रफ्तार से चक्रवाती तूफान की हवाएं चल रहीं थी । किसी को भी उस दौरान कोरोना का ध्यान नहीं था। सभी लोग ईश्वर से यही प्रार्थना कर रहे थे कि किसी तरह से तूफान शांत हो जाए। हर कोई केवल एक ही बात सोच रहा था कि किसी तरह से उनकी जान बच जाए। लेकिन अब जब तूफान थम चुका है, एक नई आपदा ने लोगों के होश उड़ा दिये हैं। कोरोना महामारी लोगों की जान पर आफत बन कर सामने आ पड़ी है। अभी तक यहां कोरोना के मामले कम ही थे। लेकिन अब कोरोना वायरस के मामले बढ़ने का खतरा पैदा हो चुका है। चक्रवाती तूफान में करीब 88 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 9 लोगों की कोरोना वायरस के चलते जान चली गई।