सुरक्षाबलों ने किया दो आतंकवादी को ढेर
25 May 2020
743
संवाददाता/in24 न्यूज़.
लॉकडाउन के बावजूद जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी घुसपैठ और आतंकी साजिशों को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भारतीय जवान उन्हें मुंहतोड़ जवाब देकर मौत के घाट उतार रहे हैं. सोमवार सुबह कुलगाम जिला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया. जानकारी के मुताबिक, इस ऑपरेशन को सेना की 34 आरआर, सीआरपीएफ और कुलगाम पुलिस ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया. मुठभेड़ को लेकर किसी भी तरह की अफवाह को रोकने के लिए प्रशासन ने कुलगाम और शोपियां जिलों के में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दी है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह सुरक्षाबलों को कुलगाम जिले के मीरवानी हपोरा इलाके में कुछ आतंकवादियों को छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरु किया. इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाना शुरु कर दिया. उसके बाद सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला और दो आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबल अभी भी तलाशी अभियान चला रहे हैं.