एक दिन में कोरोना संक्रमित हुए महाराष्ट्र के 75 पुलिसकर्मी

 27 May 2020  724

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस की महामारी में महाराष्ट्र को बहुत ज़्यादा नुक्सान उठाना पड़ा है. मात्र एक दिन में महाराष्ट्र पुलिस के 75 पुलिसकर्मियों में कोरोना  का संक्रमण पाया गया है. इसके बाद भी महाराष्ट्र में कोरोना के लगातार मामले बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में यहां 75 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इससे राज्य में कोरोना से संक्रमित पुलिस वालों की संख्या बढ़कर 1964 हो गई है, जबकि अब तक 20 पुलिस वालों की कोरोना से मौत हो चुकी है। पुलिस के अनुसार, महाराष्ट में अब तक कोरोना से कुल 1964 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं। इनमें 233 पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं, वहीं 849 पुलिसकर्मी अब तक कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। इनमें 67 अधिकारी और 782 पुलिसकर्मी शामिल हैं। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 155 अधिकारी और 940 पुलिसकर्मी, कुल मिलाकर 1095 पुलिकर्मियों का इलाज चल रहा है। एक पुलिस अधिकारी को मिलाकर कुल 20 पुलिसकर्मियों की अब तक राज्य में कोरोना से मौत हो चुकी है। राज्य सरकार ने सूबे के अस्पतालों में कोरोना पीड़ित पुलिस वालों के इलाज के लिए अलग से वार्ड का इंतजाम किया है। गृह मंत्री ने कोरोना से मरने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद के अलावा परिवार के एक आश्रित को तत्काल सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की है।