पुलवामा में आतंकी हमला नाकाम, 20 किलो विस्फोटक से लदी कार की गई नष्ट
28 May 2020
751
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना महामारी के हमले के बावजूद जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने एक बड़े हमले की साजिश को नाकाम कर दिया. पुलवामा के राजपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने आईईडी से भरी एक सैंट्रो कार बरामद की है. सुरक्षा बलों ने आज सुबह एक वाहन को रोका जिसमें 20 किलो से अधिक विस्फोटक सामग्री थी. इसी तरह पुलवामा में पिछले साल बड़ा आतंकी हमला किया गया था, जिसमें सीआरपीएफ के 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खुफिया सूचनाओं के आधार पर एक सफेद रंग की हुंडई सैंट्रो कार को फर्जी नंबर प्लेट के साथ बुधवार रात एक चेक प्वाइंट पर रुकने का संकेत दिया गया, लेकिन उसने तेजी से बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की. एक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि सुरक्षाबलों ने इसके जवाब में गोलियां चलाई. कहा गया है कि कार का चालक अंधेरे में आईईडी से लदी कार को छोड़कर भागने में सफल रहा. उन्होंने कहा कि हमें संभावित हमले के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी. हम कल से आईडी के साथ एक वाहन की तलाश कर रहे थे. आईडी को बाद में बम निरोधक दस्ते द्वारा नष्ट कर दिया गया.पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि इस कार की तलाश रात से की जा रही थी. पहले आसपास के घरों में मौजूद लोगों को निकाला गया और बाद में बम निरोधक दस्ते द्वारा वाहन को नष्ट कर दिया गया. इसमें कई घर क्षतिग्रस्त हो गए. यह सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों का एक संयुक्त अभियान था. एक रिपोर्ट के अनुसार कार पर जेके-08 1426 नंबर की प्लेट थी, जो कि कठुआ का नंबर है. पिछले साल 14 फरवरी को उसी पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के अंदर आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर हमला किया था. पिछले दो महीनों में जम्मू और कश्मीर में आतंकी हमलों में तेजी आई है. अधिकारियों सहित 30 सुरक्षा बलों के जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. इस दौरान, 38 आतंकवादियों को भी सुरक्षा बलों ने मार गिराया है. कश्मीर के मोस्ट वांटेड आतंकियों में से एक और आतंकी समूह हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर रियाज नाइकू इस महीने की शुरुआत में पुलवामा में एक मुठभेड़ के दौरान मारा गया था.