एक सिगरेट पीकर तीन दोस्त हुए कोरोना के शिकार
28 May 2020
897
संवाददाता/in24 न्यूज़.
दोस्ती में भले ही लोग जीने मरने की कसमनें खाते हैं, मगर कोरोना वायरस ने तीन दोस्तों को एक सिगरेट पीने की जो सज़ा दी उसे उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था. तेलंगाना में कोरोना ने उग्र रूप धारण कर रखा है। हर दिन कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। लोगों की लापरवाही भी इसका एक बड़ा कारण है जो न तो नियमों का ठीक से पालन कर रहे हैं और न ही सावधानियां बरत रहे हैं। दूसरी ओर हर दिन जो नए कोरोना के मामले दर्ज हो रहे हैं उनके बारे में जानकर तो हैरानी भी हो रही है। ऐसा ही एक नया मामला रंगारेड्डी जिले के शादनगर का है। शादनगर में एक ही सिगरेट से तीन दोस्त संक्रमित हो गए। बाद में पता चला कि इस मामले के तार हैदराबाद के जियागुडा से जुड़े हैं। कोरोना वायरस जियागुड़ा से शादनगर पहुंचा। ख़बरों के मुताबिक़ रंगारेड्डी जिले के शादनगर का एक युवक हैदराबाद के जियागुडा में एक कोरोना मरीज के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ। इसके बाद वह शादनगर पहुंच गया। वहां उसने अपने दो दोस्तों के साथ एक सिगरेट शेयर की। इसके बाद तीनों में एक के बाद एक कोरोना के लक्षण दिखाई देने लगे। परीक्षण किया गया और रिपोर्ट आने पर पता चला कि तीनों कोरोना संक्रमित है। अधिकारियों द्वारा मामले की जांच करने पर पता चला कि इसका लिंक जियागुड़ा से जुड़ा हुआ है। बता दें कि शादनगर में कोरोना मामलों की कुल संख्या सात तक पहुंच गई है। वहीं युवक के शादनगर से हैदराबाद आने पर अधिकारियों की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं। कोरोना की संख्या बढ़ने पर स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ रही है। शादनगर क्षेत्र में इसके बाद स्वच्छता अभियान चलाया गया। सैनिटाइजेशन किया गया साथ ही अधिकारी भी स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं।