महाराष्ट्र में पुलिसकर्मियों पर कोरोना का कहर
30 May 2020
771
संवाददाता/in24 न्यूज़.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा प्रभाव डाला है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए ड्यूटी पर तैनात 2325 पुलिसकर्मी भी अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. पिछले तीन दिनों की रिपोर्ट देखें तो हर दिन 100 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. ख़बरों के अनुसार महाराष्ट्र में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी तेजी से कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 114 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिन पुलिसकर्मियों में कोरेाना के लक्षण मिले हैं उनमें 10 पुलिस गौरतलब है कि महाराष्ट्र में अबतक 26 पुलिसकर्मियों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है. पिछले तीन दिनों में पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने का आंकड़ा 100 को पार हुआ है. गुरुवार को 131 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जबकि शुक्रवार को 116 और आज 114 मामले सामने आए हैं.