एक जून से देश भर में चलेंगी दो सौ एक्सप्रेस ट्रेनें, यात्रियों को रहना होगा सावधान
31 May 2020
788
संवाददाता/in24 न्यूज़.
रेलवे देश को जोड़ने में सबसे अहम है. लॉकडाउन में दिन-प्रतिदिन मिलती ढील के तहत रेलवे सोमवार एक जून से दो सौ ट्रेनें चलाने जा रहा है। मौजूदा वक्त में चल रहीं श्रमिक ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी। एक जगह से दूसरी जगह आने-जाने के लिहाज से ये बहुत बड़ी सहूलियत मिलने जा रही है। इन ट्रेनों में यात्रा करने से पहले रेलवे ने पैसेंजर्स के लिए कुछ गाइडलाइंस तय किया है, जिनका पालन करना अनिवार्य है. टिकट चेक करने वाले स्टाफ अपने पारंपरिक ब्लैक कोट में नहीं बल्कि ग्लव्स, मास्क्स और पीपीई किट्स में नजर आएंगे। टिकट चेक करने के लिए उनके हाथों में मैग्नीफाइंग ग्लास होगा। सभी 230 ट्रेनों के लिए एडवांस रिजर्वेशन अवधि को 30 दिन से बढ़ाकर 120 दिन कर दिया गया है। करेंट बुकिंग, तत्काल बुकिंग को भी अब पहले की तरह सामान्य कर दिया गया है। यह ट्रेनों के टाइम टेबल के आधार पर ही होगा। रेलवे ने लोगों से अपील की है प्रेग्नेंट महिलाएं, 10 साल से कम उम्र के बच्चे और 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग ट्रेन में यात्रा करने से बचें। किसी अतिआवश्यक स्थिति में ही वो ट्रेन से यात्रा करें। रिजर्वेशन कांउटर्स पर टिकटों की बुकिंग और कैंसिलेशन प्रक्रिया को फिर से शुरू कर दिया है। इसे पोस्ट ऑफिस, यात्री टिकट सुविधा केंद्र लाइसेंसी या आईआरसीटीसी द्वारा अन्य अधिकृत एजेंट्स के जरिये भी कराया जा सकता है। 22 मई से देशभर के 1.7 लाख कॉमन सर्विस सेंटर्स पर ट्रेनों टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी गई है। रेल मंत्रालय के निर्देश पर इन सभी स्पेशल ट्रेनों की अग्रिम आरक्षण अवधि को 30 दिनों से बढ़ाकर 120 दिन करने का निर्णय लिया गया है। इन सभी 230 ट्रेनों में पार्सल एवं सामान की बुकिंग की अनुमति दी गई है। यह संशोधन 31 मई सुबह 8:00 बजे से प्रभावी होगा। सीपीआरओ शुभानन चंदा ने बताया कि चालू बुकिंग, रोड साइड स्टेशनों के लिए तत्काल कोटा के तहत सीटों का आवंटन सहित अन्य नियम सारिणीबद्ध ट्रेनों की तरह ही होगा। यात्रा के दौरान कुछ ख़ास बातों का ध्यान रखना आवश्यक होगा. सभी यात्रियों को स्टेशन और ट्रेन की एंट्री और एग्जिट गेट पर हैंड सेनिटाइजर उपलब्ध कराया जायेगा।केवल कंफर्म और वैलिड टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशनों पर जाने की अनुमति होगी। सभी पैसेंजर्स के लिए फेस मास्क अनिवार्य है। जिन यात्रियों में कोविड-19 का कोई भी लक्षण नहीं होगा, केवल उन्हें ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी. सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी। सभी यात्रियों को हर समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना भी अनिवार्य होगा।