जम्मू-कश्मीर में एक आंतकी ढेर

 02 Jun 2020  690

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
दुनिया भर में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है, बावजूद इसके पाकिस्तानी आतंकी अपनी नापाक हरकतों से आतंक फ़ैलाने से बाज नहीं आ रहे. जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के त्राइ इलाके में सुरक्षाबलों और आंतिकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है. साथ ही भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं. बता दें पाकिस्तान लगातार भारत में आतंकी साजिशों को अंजाम देने के लिए भारत में आतंकियों की नाकाम कोशिश कर रहा है, लेकिन सीमा में मुश्तैद भारतीय जवान पाकिस्तान को उसके मंसूबों में कामयाब नहीं होने दे रहे हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान की ओर से शनिवार सुबह से रविवार सुबह तक सेना की कई चौकियों को निशाना बनाया, साथ ही पाकिस्तान ने भारतीय क्षेत्र में रिहायशी इलाकों में भी गोलीबार की थी. बता दें कि, कीरनी से बालाकोट तक सौ किलोमीटर से अधिक लंबी नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना ने नापाक हरकतों को अंजाम दिया. इससे मेंढर सेक्टर में एक ग्रामीण और आधा दर्जन जानवर घायल हो गए. पाकिस्तान की ओर से की गई इस गोलीबारी में कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. उसके बाद भारतीय सेना की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. भारतीय जवानों ने पाकिस्तान की कई चौकियां तबाह कर दीं और तीन आतंकियों का मार गिराया. मंगलवार सुबह एक बार फिर से पाकिस्तान की ओर भारत में घुसपैठ के दौरान भारतीय जवानों ने एक पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया. भारतीय सेना की ओर से की गई गोलीबारी में पाकिस्तानी सेना के छह सैनिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक जिले के कीरनी, कस्बा, मंधार क्षेत्रों में सेना की चौकियों के साथ ही रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर मोर्टार बरसाए थे.