गर्भवती हथिनी की मौत से देशभर में आक्रोश
04 Jun 2020
883
संवाददाता/in24 न्यूज़.
इस देश और समाज में लगातार संवेदनाओं में कमी देखि जा रही है. जानवर तक से लोग मज़ाक करने से बाज नहीं आते, भले ही उसकी जान कुओं न चली जाये! केरल में गर्भवती हथिनी की मौत को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। इस घटना की सोशल मीडिया पर जमकर निंदा हो रही है। लोग लगातार आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। वहीं दो एनजीओ ने आरोपियों को पकड़वाने के लिए अलग-अलग इनाम की घोषणा की है। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के ऊपर एक लाख रुपए और दूसरी एनजीओ ने 50 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा कर दी है। बता दें कि 27 मई को एक 15 साल की गर्भवती पचीडरम हथिनी एक अमानवीय कृत्य का शिकार हो गई। जब एक व्यक्ति ने एक शक्तिशाली पटाखों से भरा अनानास खिलाया, इससे उसके मुंह में विस्फोट हो गया और वह बुरी तरह चिंघाड़ी। इससे उसकी जीभ और मुंह पर गंभीर चोटें आईं। बाद में वह एक नदी में चली गई और तीन दिनों तक इंतजार करती रही और फिर धीरे-धीरे मौत की ओर बढ़ी। बुधवार को पर्यावरण मंत्री ने हथिनी की मौत पर रिपोर्ट मांगी और कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वाइल्ड लाइफ एसओएस एनजीओ ने अपराधियों की सूचना देने वाले को एक लाख रुपए देने का ऐलान किया है। वहीं एक अन्य ह्यूमेन सोसायटी इंटरनैशनल/इंडिया ने 50 हजार रुपए इनाम का ऐलान किया है। संस्था ने कहा है कि लोग एलिफैंट हॉटलाइन पर इसकी सूचना दे सकते हैं।