प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में पांच कर्मचारी पॉजिटिव, बिल्डिंग सील

 06 Jun 2020  734

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना का तांडव अब बढ़ता ही जा रहा है. अब इसकी चपेट में प्रवर्तन निदेशालय के पांच कर्मचारी आये है, जिसके कारण बिल्डिंग को सील कर दिया गया है. नई दिल्ली के लोक नायक भवन में प्रवर्तन निदेशालय मुख्यालय में कोविड-19 के 5 मामले पाए गए हैं. ख़बरों के मुताबिक बिल्डिंग को कल तक के लिए सील कर दिया गया है. इससे पहले भी सरकार के कई विभागों में कर्मचारी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. दिल्ली स्थिति नीति आयोग की बिल्डिंग में कमर्चारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दफ्तर को सील किया गया था.  जबकि दिल्ली में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के एक कर्मचारी को कोविड पॉजिटिव पाया गया था.  मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खान मार्केट में मुख्यालय में प्रवर्तन निदेशालय के पांच कर्मचारियों को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद इमारत को सील कर दिया गया है. दक्षिणी दिल्ली स्थिति ईडी मुख्यालय को शनिवार और रविवार को 48 घंटों के लिए सील कर दिया गया है. गुरुवार को दफ्तर के एक फ्लोर को दो दिनों के लिए सील कर दिया गया था, जब एक कर्मचारी टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था. शुक्रवार को पूरे कार्यालय की साफ-सफाई की गई. अब शनिवार और रविवार को पूरा कार्यालय सील रहेगा. रिपोर्ट के अनुसार जिन अधिकारियों को पॉजिटिव पाया गया है, उनमें स्पेशल निदेशक और जांच अधिकारी शामिल हैं, जो कॉर्पोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार से संबंधित विमानन घोटाले को देख रहे हैं. महाराष्ट्र पुलिस का कहना है कि पिछले 24 घंटों में कोई पुलिस कर्मी कोविड-19 पॉजिटिव नहीं पाया गया है. वायरस के लिए पॉजिटिव परीक्षण करने वाले कुल पुलिस कर्मियों की संख्या 2,561 है. जबकि मरने वालों की संख्या 33 है. भारत में कोरोना वायरस के अब तक के सबसे ज्यादा दैनिक मामले सामने आये हैं. पिछले 24 घंटों में 9,887 लोगों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है.