कोरोना से महाराष्ट्र में दो पुलिसकर्मियों की मौत
06 Jun 2020
915
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस का तांडव लोगों की ज़िंदगी पर असर डाल रहा है. देशभर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो लाख 36 हजार 954 हो गई है. वहीं मौतों का आंकड़ा 6600 के पार पहुंच गया है. सबसे बुरे हालात महाराष्ट्र के हैं. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 80 हजार से ज्यादा हो गई है. यही नहीं महाराष्ट्र में पुलिसकर्मियों पर भी कोरोना का कहर टूट पड़ा है. राज्य में अब तक 2561 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान दो पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत भी हुई है. इसके बाद ये आंंकड़ा बढ़कर 33 हो गया है. हालांकि, इस दौरान महाराष्ट्र में कोई नया पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में नहीं आया है. महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक, राज्य में कोरोना वायरस के चलते अभी तक दो हजार 5,61 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं. इन पुलिसकर्मियों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. हालांकि, इसमें कई पुलिसकर्मी इलाज के बाद ठीक भी हो चुके हैं और दोबारा से ड्यूटी करने लगे हैं. महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते 33 पुलिसकर्मियों की मौत भी हुई है. वहीं, राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले हर पुलिसकर्मी के परिवार को 65-65 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे. देशमुख ने बताया कि संक्रमण के कारण मारे गए हर पुलिसकर्मी के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी.