शोपियां एनकाउंटर में चार आतंकी ढेर
07 Jun 2020
747
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पाकिस्तान अपनी गंदी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. वह लगातार घुसपैठ और सीज फायर के साथ मनमानी करता है. उसकी हरकत देख आज जम्मू -कश्मीर के शोपियां में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया है। फिलहाल इस मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। मुठभेड़ को लेकर किसी तरह की अफवाह न फैले, इसके लिए प्रशासन ने जिले की मोबाइल इंटरनेट सेवा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। शोपियां जिले के रेबन गांव में रविवार सुबह सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। सूचना मिलने के आधार पर सेना की 1 आरआर, पुलिस व सीआरपीएफ की 178 बटालियन के जवानों ने आतंकियों की धर-पकड़ के लिए क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देख गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। बता दें कि सूचना के आधार पर सेना की 1-आरआर, सीआरपीएफ की 178 बटालियन और एसओजी के जवानों ने इलाके की घेराबंदी करनी शुरू की. तभी आतंकियों ने गोलियां चलना शुरु कर दी. हालांकि इससे पहले जवानों ने आतंकियों से समर्पण करने को कहा था, लेकिन आतंकी नहीं माने और गोलियां चलाते रहे. बता देें कि पाकिस्तान की ओर से लगातार भारत के खिलाफ आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश की जा रही है. जिसके लिए सीमा पार से आए दिन आतंकी घुसपैठ की खबरें आती रहती है. लेकिन भारती सेना के जवानों की मुस्तैदी के चलते आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाते. बता दें कि इससे पहले बुधवार को सुरक्षाबलों ने पुलवामा में हुए एक एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को मार गिराया था. इनमें से एक की पहचान अब्दुल रहमान उर्फ फौजी भाई उर्फ इस्माइल के रूप में हुई थी. वह जैश का आईईडी एक्सपर्ट था और पिछले दिनों पुलवामा में जिस कार बम की साजिश को नाकाम किया गया था, वह इसी ने तैयार किया था. अब्दुल रहमान पाकिस्तान के मुल्तान का रहने वाला था। वह दक्षिण कश्मीर में 2017 से सक्रिय था.