अनलॉक-1 में देश के कई धार्मिक स्थल खुले
08 Jun 2020
896
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस की वजह से जब लॉकडाउन शुरू हुआ था तब धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था. मगर अनलॉक 1 के तहत आज से देश के कई हिसों में शॉपिंग मॉल्स, धार्मिक स्थल, होटल और रेस्तरां खोल दिए गए. गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार इन स्थानों पर जाने वाले लोगों के लिए आरोग्य सेतु ऐप, सोशल डिस्टेंसिंग, और मास्क पहनना अनिवार्य होगा. देशभर के कई मंदिर आज से खुल गए. उत्तर प्रदेश के मुख मंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह-सुबह खुद गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. राज्य ने भी आज से धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दी है. आज सुबह-सुबह बेंगलुरु में बसावनागुड़ी में श्री डोड्डा गणपति मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी कतारें दिखी. धार्मिक स्थलों ने निर्देशन के अनुसार हर मानदंड का पालन करने की तैयारी की है. भक्तों को कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना होगा, जबकि पुजारियों सहित सभी के लिए मास्क अनिवार्य कर दिए गए हैं. सैनिटाइज़र, सैनिटाइज़र टनल और थर्मल स्क्रीनिंग गन की भी व्यवस्था भी की गई है. मंदिरों के अलावा आज से अधिकांश राज्यों में शॉपिंग मॉल, होटल और रेस्तरां भी खुल रहे हैं. हालांकि मॉल में, सिनेमा हॉल, गेमिंग आर्केड और बच्चों के खेलने के क्षेत्र अगली घोषणा तक बंद रहेंगे. कुछ राज्य हैं जहां नए मानदंड लागू नहीं होंगे क्योंकि उन्होंने कोरोन वायरस मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर लॉकडाउन को बढ़ाया है. ओडिशा सरकार ने कहा कि जनता के लिए सभी धार्मिक स्थल 30 जून तक बंद रहेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में पूजा स्थल, मॉल और रेस्तरां खुलेंगे, लेकिन होटल और बैंक्वेट हॉल बंद रहेंगे.