शोपियां मुठभेड़ में आज फिर चार आतंकी ढेर

 08 Jun 2020  709

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज सुबह जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एक मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया. रविवार को भी शोपियां जिले में हुए एक एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया था. इस तरह पिछले 24 घंटों के दौरान सुरक्षाबलों ने नौ आतंकियों को मौत का घाट उतार दिया. सुरक्षाबलों को सोमवार सुबह शोपियां जिले के पिंजूरा गांव में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी, उसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया. खुद को घिरता देख आतंकियों ने जवानों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में जवानों ने चार आतंकियों को मार गिराया. सेना के जवान अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. बता दें कि रविवार को भी सेना के जवानों ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के शीर्ष कमांडर समेत पांच आतंकवादी को मार गिराया था. ये एनकाउंटर भी शोपियां जिले में ही हुई था. पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि विशेष सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर शोपियां जिले के रेबन इलाके में तलाशी अभियान के लिए घेराबंदी शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान छुपे हुए आतंकवादियों ने खोजी दस्ते पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में आतंकवादी मुठभेड़ में मारे गए. ये एनकाउंटर करीब नौ घंटे तक चला जिसमें सभी पांचों आतंकयों को मार गिराया था. सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से तीन एके-47 राइफल, दो पिस्टल, और गोला-बारूद बरामद किया था. बता दें कि कश्मीर घाटी में अशांति फैलाने के लिए पाकिस्तान लगातार अपनी नापाक हरकतें कर रहा है और भारत में आतंकी भेजकर खूनखराबा करना चाहता है. पाकिस्तान ने ऐसी ही एक हरकर तीन जून की रात को की थी, जब उत्तरी कश्मीर के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास कुछ आतंकियों ने भारत में घुसपैठ करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना के मुश्तैद जवानों की नजर उन पर पड़ गई. उसके बाद जवानों ने मोर्चा संभाला और आतंकियों को खदेड़ दिया. सेना की कार्रवाई से डर कर आतंकी वापस पाकिस्तान की ओर भाग गए. इस दौरान जान बचाकर भागे पाकिस्तानी आतंकी सर्दियों के कपड़े, बैटरी और अन्य उपकरण छोड़ गए. इसके अलावा रविवार को नौगाम में भी सेना के जवानों ने एक घुसपैठ को नाकाम कर दिया. दरअसल, उत्तरी कश्मीर के नौगाम सेक्टर से एलओसी पर कुछ आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. लेकिन भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी पीओके की ओर भाग निकले.