गैस कुएं में लगी आग से दो दमकलकर्मी की मौत

 11 Jun 2020  816

संवाददाता/in24 न्यूज़.
असम के तिनसुकिया स्थित कुएं में आगा लगने से अबतक दो लोगों की जान जा चुकी है. असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने तिनसुकिया जिले में ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) के गैस कुएं में आग लगने के मामले की उच्च स्तरीय जांच का बृहस्पतिवार को आदेश दिया। गैस कुएं में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव मनिंदर सिंह जांच करेंगे और यह रिपोर्ट 15 दिन में जमा की जाएगी। उन्होंने कहा कि कंपनी के कुछ अधिकारियों और उसके निजी कुआं संचालक पर लगे लापरवाही के आरोपों की भी जांच की जाएगी। यह पता लगाया जाएगा कि इस त्रासदी के लिए कौन उत्तरदायी है। सीएमओ के अधिकारी ने बताया कि जांच में यह पता लगाया जाएगा कि यह आग कैसे लगी और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए। असम के तिनसुकिया जिले में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ‘ऑयल इंडिया' के बागजान कुएं में मंगलवार दोपहर को भीषण आग लग गई थी। कुएं के पास पानी वाले क्षेत्र के निकट कंपनी के दो दमकलकर्मी मृत पाए गए थे। कुएं से पिछले 16 दिनों से गैस का अनियंत्रित रिसाव हो रहा है।