महाराष्ट्र में एक लाख की संख्या तक पहुंचा कोरोना

 12 Jun 2020  758

संवाददाता/in24 न्यूज़.
महाराष्ट्र में कोरोना संकट इतना अधिक बढ़ गया है कि लगातार लोग इसकी चपेट में आ रहे है. महाराष्ट्र में लगभग कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख तक पहुंच गया है. भारत में गुरुवार को अबतक के सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आये हैं. पिछले 24 घंटों में 10,956 नए कोविड-19 मामले दर्ज किये गए जबकि मौत का आंकड़ा 396 रहा. इन मामलों के साथ देश में अब कुल मामलों की संख्या 297535 हो गई है. भारत में वर्तमान में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 141842 है. देश में अबतक कोरोना वायरस से 147195 लोग ठीक ठीक हो चुके हैं. भारत में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की सख्या 8498 है. महाराष्ट्र में गुरुवार को 152 मौतें दर्ज की गई, जो एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हैं. महाराष्ट्र के कोविड-19 के कुल मामले अब एक लाख के करीब है. पिछले 24 घंटों में कम से कम 3,607 लोगों को राज्य में पॉजिटिव पाया गया. महाराष्ट्र में अब कुल मामले 97.6648 हो गए हैं. मुंबई में 1,500 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या 3,500 के पार हो गई है.