कोरोना से बचने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने दी होम्योपैथी और आयुर्वेदिक चिकित्सा की अनुमति
13 Jun 2020
800
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस का असर पूरी दुनिया में देखा जा रहा है. महाराष्ट्र में इसका खौफ ज़रूरत से ज़्यादा बढ़ा दिखा. ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ने कोरोनावायरस के खिलाफ रोगनिरोधी और प्रतिरक्षा बूस्टर के रूप में होम्योपैथी और आयुर्वेदिक दवाओं के उपयोग की अनुमति प्रदान कर दी हैं। प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के बढ़ते मामालों के देखते हुए ये फैसला लिया है। उद्धव सरकार ने सामान्य लोगों को कोरोना से बचाव के लिए होम्योपैथी दवा आर्सेनिक एल्बम 30 के उपयोग को मंजूरी दी है। राज्य सरकार द्वारा गठित एक टास्क फोर्स को भी कोविड -19 के खिलाफ उपायों के रूप में अगस्त्य हरिताकी, आयुष 64 और यहां तक कि तिल के तेल जैसी यूनानी और आयुर्वेदिक दवाओं की एक सूची मिली है। हालांकि अभी तक इसके पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं कि आर्सेनिकम एल्बम 30 से कोविड -19 संक्रमण से बचाता है। बता दें कि इस दवा का उपयोग आमतौर पर सांस की समस्याओं के लिए किया जाता है। कई होम्योपैथिक विशेषज्ञों ने कोविड -19 के खिलाफ दवा के अवैज्ञानिक उपयोग पर चिंता व्यक्त की है। राज्य ने आर्सेनिकम एल्बम 30 को प्रशासित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 55 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विगत बुधवार को आयुष मंत्रालय ने घोषणा की थी कि वह भारत के छह शहरों में कोविड -19 के खिलाफ आर्सेनिक एल्बम 30 की प्रभाव को मापने के लिए एक दैनिक परीक्षण शुरू करने जा रहा है। सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन होम्योपैथी ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, सूरत, हैदराबाद और मछलीपट्टनम में ट्रायल शुरू करने के लिए मंजूरी प्राप्त कर ली है। मंत्रालय ने कहा कि सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन होम्योपैथी को उम्मीद है कि यह कोविड-19 के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रोफिलैक्सिस के रूप में होम्योपैथिक हस्तक्षेप का समर्थन करने के लिए सबूत पैदा करेगा। मुंबई में दो वार्डों के नियंत्रण क्षेत्र में उच्च जोखिम वाली आबादी के बीच दवा को पहली बार मई में वितरित किया गया था। राज्य में 8 जून को इसके उपयोग की अनुमति देने के बाद सभी 24 वार्डों में इसका वितरण शुरू हो गया था। अतिरिक्त नगर आयुक्त सुरेश काकानी ने कहा कि हमने सभी हितधारकों को अधिसूचित जारी किया है। हम इस दवा को शहर भर में उच्च जोखिम वाली आबादी को दे रहे हैं। बता दें स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के भीतर 11458 नए केस सामने आए हैं और कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 308993 हो गई है। एक दिन में कोरोना वायरस के मरीज मिलने का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 386 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 8884 हो गया है। अभी तक कोरोना के 154330 मरीज ठीक हुए हैं और फिलहाल एक्टिव केस 145779 हैं। इसमें महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 1.01 लाख पहुंच चकी है। जिसमें मुंबई में ही 55 फीसदी से ज्यादा कोरोना केस हैं। मुंबई में कुल संक्रमितों की संख्या लगभग 56 हजार है। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना से 47,796 लोग ठीक हो चुके हैं वहीं अब तक 3,717 की मौत हो चुकी है।