24 घंटे में कोरोना से 2003 मौतें, संक्रमितों की संख्या साढ़े तीन लाख के पार

 17 Jun 2020  763
संवाददाता/in24 न्यूज़.

दुनिया भर में कोरोना का आतंक तेजी से फैलता ही जा रहा है. हालांकि उसी रफ्तार से कोरोना मरीज स्वस्थ भी हो रहे है. चिंता की बात यह है कि देश में आज भी कोरोना के दस हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसी के साथ भारत में अब संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े तीन लाख के पार पहुंच चुका है। वहीं, मृतकों की संख्या अब 12 हजार के करीब है। कोरोना वायरस से देश में एक दिन के अंदर सबसे ज्यादा मौतों का रिकॉर्ड बना है। पिछले 24 घंटे में 2003 कोरोना मरीजों की जान गई है, जबकि 10,974 कोविड-19 के नए मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3,54,065 हो गई है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा एक लाख 13 हजार कोरोना पीड़ित पाए गए हैं। यहां 24 घंटे में 2701 केस दर्ज हुए, जो कि पिछले सात दिनों में सबसे कम आंकड़ा है। हालांकि, महाराष्ट्र सरकार ने अपना मृतकों का आंकड़ा 1400 तक बढ़ा दिया है। इससे राज्य में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या अब 5537 पर आ गई है। दूसरी तरफ कोरोना से चौथे सबसे प्रभावित राज्य गुजरात में कोरोना वायरस के कुल 524 ताजा केस सामने आए, जबकि कुल केस बढ़कर राज्य में 24,628 हो गए। राज्य में एक दिन इस महामारी से 28 मरीजों की मौत हो गई। वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण का उपचार ढूंढने के लिए पूरी दुनिया में चल रहे शोधों के बीच, वैज्ञानिकों का कहना है कि कोविड-19 बीमारी से बचाव के लिए टीका विकसित करने में कम से कम एक साल लग सकता है। हालांकि वैज्ञानिकों ने उम्मीद जताई है कि यदि परीक्षण, मंजूरी और टीकों के उत्पादन का पैमाना बढ़ाने की प्रक्रिया साथ-साथ होती है तो कुछ महीने पहले भी टीका उपलब्ध हो सकता है।