पाकिस्तानी हथियार ड्रोन से आया, बीएसएफ ने मार गिराया

 20 Jun 2020  676

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
पाकिस्तानी हथियार लेकर आनेवाले ड्रोन को सीमा सुरक्षा बल ने मार गिराया है. बता दें कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया. बीएसएफ के गश्ती दल ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हीरानगर सेक्टर क्षेत्र में ड्रोन को उड़ते हुए पाया और उसे मार गिराया, ड्रोन एक खेत में गिरा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कठुआ पुलिस कंट्रोल रूम के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी ड्रोन सुबह करीब पांच बजके दस मिनट पर हीरानगर सेक्टर में रथुआ इलाके में भारतीय क्षेत्र के अंदर उड़ रहा था. बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर के इंस्टेक्टर जनरल एनएस जम्वाल ने कहा कि बीएसएफ ने कठुआ के पास पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिराया और एम-4 यूएस निर्मित सेमी-ऑटोमैटिक राइफल, दो मैगज़ीन और सात-67 ग्रेनेड बरामद किए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अब इसी तरह के तौर-तरीकों को अपना रहा है. छह कोप्टर ड्रोन का वजन लगभग 17.5 किलोग्राम था और इसमें जो हथियार थे उसका वजन लगभग पांच से छह किलोग्राम था. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह, यहां किसी को हथियार और गोला-बारूद पहुंचाने का प्रयास था, वह कौन था, यह जांच का विषय है. बीएसएफ आईजीपी ने बताया कि ड्रोन से पूरी खेप को इस तरफ गिराया जाना था और उसे वापस पाकिस्तान जाना था. उन्होंने कहा कि यह डिलीवरी किसी अली भाई के लिए थी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ड्रोन ब्लेड-टू-ब्लेड 8 फीट का था. बीएसएफ के पनेसर पोस्ट के सामने पाक द्वारा नियंत्रित किया जा रहा था. पाक रेंजर्स और पाकिस्तानी सेना ऐसे ड्रोनों का इस्तेमाल करते हैं ताकि भारतीय बलों की तैनाती और आतंकवादियों को भारत में भेजने में मदद मिल सके.