बाबा रामदेव की कोरोनिल दवा महाराष्ट्र में बैन
25 Jun 2020
948
संवाददाता/in24 न्यूज़।
कोरोना की जानलेवा महामारी के बीच जिस अंदाज़ से योग गुरु बाबा ने इससे बचने के लिए अपनी कोरोनिल से उम्मीद जगाने की कोशिश की, उसमें उनकी दाल नहीं गली. भारी विवादों को देखते हुए महाराष्ट्र में इस दवा पर सरकार ने बैन लगा दिया है. पतंजलि की यह दवा कोरोनिल पर राजस्थान सरकार पहले ही बैन लगा चुकी है. इस बात की जानकारी राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने दी। उन्होंने कहा कि कोरोनिल के क्लीनिकल ट्रायल के बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। ऐसे में राज्य में इसकी बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा।अनिल देशमुख ने गुरुवार को लिखा कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, जयपुर यह पता लगाएगा कि क्या पतंजलि की कोरोनिल का क्लीनिकल ट्रायल किया गया था? हम बाबा रामदेव को चेतावनी देते हैं कि हमारी सरकार महाराष्ट्र में नकली दवाओं की बिक्री की इजाजत नहीं देगी। गौरतलब है कि आयुष मंत्रालय की आपत्ति के बाद राजस्थान पहला ऐसा राज्य था जिसने रामदेव की इस दवा की बिक्री पर रोक लगाई थी। अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि केंद्रीय आयुष मंत्रालय की अनुमति के बिना कोविड-19 महामारी की दवा के रूप में किसी भी आयुर्वेदिक औषधि का विक्रय नहीं किया जा सकता है। बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद की एक दवा को लेकर जारी विवाद के बीच राजस्थान सरकार ने बुधवार को स्पष्ट किया कि आयुष मंत्रालय की अनुमति के बिना इस दवा को राज्य में नहीं बेचा जा सकता। राज्य सरकार ने कहा है कि इस दवा के संबंध में न तो किसी ने राज्य सरकार को आवेदन दिया है और न ही राज्य सरकार ने इस बारे में कोई अनुमति दी है।