हरियाणा में कुत्तों का रिकॉर्ड भी अब ऑनलाइन

 26 Jun 2020  826

संवाददाता/in24 न्यूज़.
तकनीकी रूप से लगातार विकास के रास्ते पर बढ़ते देश ने ऑनलाइन सुविधाएं देने का सिलसिला जारी रखा है. अनेक किस्म की जानकारियां आज बड़ी आसानी से ऑनलाइन उपलब्ध हो जाती है. अब दिलचस्प खबर है कि हरियाणा में कुत्तों की जानकारी अब ऑनलाइन दी जाएगी. रेबीज मुक्त भारत अभियान जोकि एनिमल सिंपैथी ऑर्गेनाइजेशन संस्था के द्वारा चलाया जा रहा है कार्यक्रम की शुरुआत बवानीखेड़ा के विधायक बिशम्बर वाल्मीकि ने अपने पालतू कुत्ते का वैक्सीनेशन रिकॉर्ड ऑनलाइन अपडेट कर किया। इस मौके पर विधायक विशम्बर वाल्मीकि ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा पिछले कुछ महीने पहले ही पालतू कुत्तों को रजिस्टर्ड करने का कार्य आरंभ कर दिया गया है जिसमें एनिमल सिंपैथी ऑर्गेनाइजेशन मुख्य तौर पर सहयोग देगी। जल्द ही बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक गांव में रेबीज मुक्त अभियान के फार्म सरपंचों के माध्यम से उपलब्ध करा दिए जाएंगे ताकि प्रत्येक गांव को रेबीज मुक्त बनाया जा सके व एनिमल सिंपैथी ऑर्गेनाइजेशन सदैव ही समाज हित के कार्य निरंतर करता है।