कोरोना पॉजिटिव दूल्हे की होते-होते रह गई शादी
27 Jun 2020
782
संवाददाता/in24 न्यूज़.
जब किसी की शादी होते-होते रुक जाए तो समझा जा सकता है कि मामला कितना गंभीर होगा! बिहार के रोहतास में शादी से ऐन पहले एक दूल्हा कोरोना पॉजिटिव निकला है। खास बात है कि दूल्हा हल्दी लगवाने की तैयारी कर रहा था। इस बीच हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम पुलिस लेकर पहुंच गई और उसे कब्जे में लिया। हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने उसे जमुहार के मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में एडमिट करवाया है। जानकारी के अनुसार कोरोना मरीज युवक नोखा गांव के रहने वाला है। वह लॉकडाउन के दौरान मुंबई से घर लौटा था। इस दौरान उसने गांव के ही एक हाईस्कूल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिन रहा। क्वारेंटाइन पीरियड बिताने के बाद युवक अपने घर लौट आया। इस बीच उसके परिवारवालों ने युवक की शादी तय कर दी।युवक की 26 जून की शाम में भोजपुर जिला के एक गांव में बारात जानी थी। घरवाले शादी की तैयारियों मे जुटे थे। तभी हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम घर पहुंच गई। दूल्हे को अपने कब्जे में ले लिया। दूल्हे का कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए जाने पर परिवारवालों में चिंता छा गई। इस बात की सूचना दुल्हन के घरवालों को भी मिल गई और दूल्हे के घर पहुंच गए। दुल्हन के परिवारवाले चाह रहे थे कि किसी तरह उसकी बेटी की शादी शुक्रवार को ही हो जाए, जबकि डॉक्टरों ने परिवार वालों एक ना सुनी और शादी कराने से मना कर दिया। डॉक्टरों के मना करते ही हंगामा करने की भी कोशिश की गई लेकिन उनकी एक ना चल पाई। बाद में अस्पताल प्रशासन ने समझा-बुझाकर उसे वहां से हटाया।