लंबी बीमारी के बाद गोल्डन बाबा का निधन

 01 Jul 2020  763

संवाददाता/in24 न्यूज़.
हरिद्वार के कई अखाड़ों से जुड़े गोल्डन बाबा का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को एम्स में निधन हो गया। गोल्डन बाबा का पूरा नाम सुधीर कुमार मक्कड़ था. बाबा गाजियाबाद के रहने वाले थे. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। गोल्डन बाबा पहले वह दिल्ली में कपड़े के व्यापरी थे. बताया जाता है कि अपने पापों का प्रायश्चित करने के लिए उन्होंने संन्यासी बनने का फैसला लिया था। गोल्ड को अपना इष्ट मानने वाले गोल्डन बाबा हमेशा सोने के आभूषणों से लदे रहते थे। साल 1972 से ही उनका यही रूप देखा जाता रहा है। गोल्डन बाबा हमेशा अपनी दसों उंगलियों में अंगूठी के अलावा बाजूबंद और लॉकेट भी पहने रहते थे। अपनी सुरक्षा के लिए उन्होंने 25-30 बॉडीगार्ड भी लगा रखे थे। पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर में रहने वाले मक्कड़ काफी दिनों से बीमार चल रहे थे, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। मंगलवार देर रात उन्होंने एम्स में ही अंतिम सांस ली।