कोरोना से मेरे लोगों के अंतिम संस्कार में पांच सौ मीटर तक घसीटे गए शव
02 Jul 2020
826
संवाददाता/in24 न्यूज़.
किसी की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार करना घर वालों की जिम्मेदारी होती है. मगर कोरोना से मरनेवालों के साथ कुछ ऐसी घटनाएं सामने आईं कि मानवता तक को छोड़ दिया गया. कई घटनाओं में कोरोना मरीजों के शव के लिए कोई सामने नहीं आया तो कहीं लावारिस लाशों को कोई पूछने तक नहीं आया. एक एक ऐसी घटना कर्नाटक से सामने आई है जिसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. कर्नाटक में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत के बाद उसके शव को दफनाने के लिए पांच सौ मीटर तक घसीट गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह मामला यादगीर और दावनगेरे का है. यहां शव को दफनाने से पहले करीब पांच सौ मीटर घसीटा गया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में बेहद नाराजगी और आक्रोश है. लोग दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इसमें दो मेडिकल स्टाफ पीपीई किट पहनकर शव को घसीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये कर्मचारी शव को दफनाने के लिए ले जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि गांव वालों ने शव को दफनाने से मना कर दिया था. इसके बाद मेडिकल स्टाफ शव को घसीटते हुए गांव के बाहरी हिस्से में ले गए. डीएम एम कुलरमा राव ने घटना के बाद कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस भेजा है. कोरोना के ख़ौफ़ ने इस कदर आतंक फैला दिया है जिसके बाद इस तरह की घटना सामने आई है.