मिलावटखोरों को अब नहीं बख्शेगी सरकार
03 Jul 2020
781
संवाददाता/in24 न्यूज़.
अब मिलावटखोरों के खिलाफ सरकार और सख्त हो गई है और वह किसी को बख्शने वाली नहीं है. केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने खाने के तेल में मिलावट पर नकेल कसने के मकसद से शुक्रवार को राज्य सरकारों को खाद्य तेल की खुली बिक्री पर रोक लगाने का आग्रह किया है। केंद्रीय मंत्री ने एक ट्वीट के जरिए राज्य सरकारों से खाद्य तेल की खुली बिक्री पर तत्काल रोक लगाने की अपील की। पासवान ने कहा कि नियमों के विरुद्ध खाद्य तेल की खुली बिक्री होने की लगातार शिकायतें मिल रही हैं, जिससे मिलावट का खतरा है। इससे पहले मंत्रालय की ओर से राज्यों को लिखे पत्र में खाद्य तेल की खुली बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए थे। मंत्रालय ने राज्यों मिलावट पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाने को कहा है। गौरतलब है कि यह कदम शिकायत मिलने के बाद उठाया गया है. जाहिर है इससे मिलावट में मनमानी करनेवालों पर लगाम लगेगा.