महाराष्ट्र में कोरोना का आंकड़ा दो लाख 17 हज़ार के पार, नौ हज़ार से अधिक मौत

 08 Jul 2020  1386

संवाददाता/in24 न्यूज़.   

कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. राज्य में रिपोर्ट किए गए कुल मामलों की संख्या 2,17,121 हो गई है. मौत का आंकड़ा 9,250 तक पहुंच गया है. कुल 89,313 मामले अभी भी सक्रिय हैं. तमिलनाडु में मामले बढ़कर 1,18,594 हो गए हैं, जबकि राज्य में मरने वालों की संख्या 1,636 हो गई है. कुल मामलों में सक्रिय मामले 45,842 हैं, जबकि 71,116 को ठीक किया गया है. बता दें कि कोरोना के जानलेवा वायरस का हमला जारी है, बावजूद संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने का सिलसिला भी जारी है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22,752 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 482 मौतें हुई हैं. अब देश में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,42,417 हो गई है, जिसमें 2,64,944 सक्रिय मामले है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार कुल मामलों में से 4,56,831 मरीज ठीक हुए हैं. जबकि कोविड से मरने वालों की संख्या 20,642 है. देश में 20 हज़ार से अधिक नए मामलों के सामने आने के मामले में यह लगातार छठा दिन है. अब देश में कुल रिकवरी दर 61.5 फीसदी है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को 2,62,679 परीक्षण किए गए हैं.