चार लोगों की डूबकर मौत

 15 Jul 2020  728

संवाददाता/in24 न्यूज़.
बारिश, बाढ़ और बिजली गिरने की घटनाओं से बिहार बेहाल है. इन दिनों बिहार में बाढ़ का जबरदस्त प्रकोप देखने को मिल रहा है. नालंदा जिले में बुधवार को डूबने से चार लोगों की जान चली गई. पहली घटना हिलसा थाना क्षेत्र के उगने बिगहा गांव में हुई जहां नदी पार करने की कोशिश में  एक 52 वर्षीय अधेड़ महिला वंदे बिंदु की नदी में डूबने से मौत हो गई. उनके परिजनों के मुताबिक श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए दूसरे गांव जाने के दौरान नदी पार करने के क्रम में ये हादसा हुआ. काफी खोजबीन के बाद उनका शव नदी के किनारे मिला. घटना की  सूचना हिलसा थाना पुलिस को दी गई.  दूसरी घटना अस्थावां थाना क्षेत्र के रामीबिगहा गांव की  है. बुधवार को सुबह आठ बजे पानी में डूबने दो बालकों  की  मौत  हो गई. खबरों के मुताबिक़ शंभु पासवान के 12 वर्षीय बेटे रोहित और दस वर्षीय बेटे दिव्यांग पंचकुला खंधा के समीप धान की  रोपाई कर रही मां के पास जा रहे थे. रास्ता पार करने के दौरान पानी से भरे गड्ढे में दोनों भाई डूब गए जिससे दोनों की  मौके पर ही मौत हो गई. घटना की  सूचना अस्थावां थाना को दे दी गई है. सूचना पर अस्थावां अंचलाधिकारी सुनील कुमार और पंचायत के मुखिया पिंकु माहतो ने दाह संस्कार के लिए छह हजार रुपये मृतक के परिजनों को दिये. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. एक अन्य घटना  चण्डी थाना क्षेत्र की है. वहां के बस्ती गांव के पास सड़क के किनारे पानी से भरे गड्ढे में 20 साल के  युवक  रंजीत राम की डूबने से मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रंजीत राम बुधवार की  सुबह पांच बजे खेत में काम करने निकला और सड़क पार करने में वह गिर गया और दम घुटने से उसकी मौत  हो गयी. जब उसकी तलाश की गई तो गड्ढे में उसकी लाश मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल बारिश और बाढ़ का खतरा बरकरार है.