एक महीने बाद ही गिर गया बिहार का नया पुल

 16 Jul 2020  663

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
बिहार में भ्रष्टाचार का अंदाजा लगाना अब कोई मुश्किल नहीं है. क्योंकि सिर्फ एक महीने पहले जिस पुल का उद्घाटन हुआ था वह गिर चुका है. बता दें कि गोपालगंज में  एक महीने  पहले छपरा- गोपालगंज की सीमा पर राम जानकी पुल बनकर तैयार हुआ था। इस पुल का उद्घाटन 16 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था। 264 करोड़ की लागत से बना यह पुल ध्वस्त हो चुका है। बारिश और बाढ़ के दौरान पानी के बहाव से ध्वस्त हुआ यह पुल बैकुंठपुर के फैजुल्लाहपुर में टूटा है। बीजेपी विधायक मिथिलेश तिवारी ने इस मामले की जानकारी बिहार के पथ निर्माण विभाग के मंत्री नंदकिशोर यादव को दी है। बताया जा रहा है कि गोपालगंज में बुधवार को तीन लाख से ज्यादा क्यूसेक पानी का बहाव था। गंडक के इतने बड़े जलस्तर के दबाव से इस महासेतु का एप्रोच रोड टूट गया। इधर के लोगों का लालछापर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया जाने का लिंक बंद हो गया है। ये पुल गोपालगंज को चंपारण से और इसके साथ तिरहुत के कई जिलों को जोड़ता था। पल क्या टूटा अब नितीश के विरोधी भी उनपर टूटने की तयारी में लग गए हैं.